Wednesday, 20 July 2011

ये जिंदगी

काश ये जिंदगी ऐसी होती
पास में गम नहीं और .....
खुशी ही भरपूर होती ......
मरती नहीं, मिटती भी नहीं
और तन्हाई पास में भी
कभी ना भटकती .........
मुस्कुराहट होती और
दिलों में चाहत होती..
काश ये जिंदगी ऐसी होती
कि मिलकर दूसरों  से .....
बहुत ही खुशी होती.....
काश ये जिंदगी ऐसी होती

***जुगलमिलन***

No comments:

Post a Comment